अमेठी: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 अदद अवैध तमंचे, 10 जिन्दा कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
1 min readअवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 अदद अवैध तमंचे, 10 जिन्दा कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.07.2022 को उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज मय हमराही व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी मय हमराही द्वारा तलाश, वांछित, संदिग्ध व्य़क्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प सरैया सुल्तानपुर मोड़ के पास खण्डहर मकान के अन्दर अवैध शस्त्र बनाते हुए 02 अभियुक्त 1.कुलदीप तिवारी पुत्र गिरधारी तिवारी नि0 जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 27 वर्ष व 2.जिब्राइल पुत्र कासिम नि0 कामापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष को समय करीब 04:10 बजे भोर में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त कुलदीप तिवारी के कब्जे से 02 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 तमंचा 08 जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त जिब्राइल के कब्जे से 05 तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा मौके से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 01 अदद भट्ठी लोहा, 01 अदद प्लास, 02 अदद पेचकस, 15 अदद कील, 02 अदद लोहे की आरी, 02 ट्रैगर, 01 अदद हथौडी, 01 अदद सम्सी, 04 अदद स्प्रिंग, 11 अदद लोहे की नाल आदि उपकरण बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोग अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगा कर तमंचा तैयार कर अगल-बगल के जनपदों के अपराधियों को बेच देते हैं । इन गिरफ्तार अभियुक्तों व शस्त्र फैक्ट्री के संबन्ध में थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थानः-* इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प सरैया सुल्तानपुर मोड़ के पास *दिनांकः-* 16.07.2022, *समयः*- 04:10 बजे भोर
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*–
1. कुलदीप तिवारी उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र गिरधारी तिवारी नि0 जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी । *02 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 03 तमंचा 08 जिन्दा कारतूस 12 बोर- कुल 05 तमंचा, 10 कारतूस*
2. जिब्राइल उम्र करीब 27 वर्ष पुत्र कासिम नि0 कामापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी । *05 तमंचा 315 बोर*
*कुल बरामदगी- (10 अदद अवैध तमंचे, 10 जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण)*
1. 05 अदद तमंचा, 08 कारतूस 12 बोर, ।
2. 05 अदद तमंचा,02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
3. *भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण* 01 अदद भट्ठी लोहा, 01 अदद प्लास, 02 अदद पेचकस, 15 अदद कील, 02 अदद लोहे की आरी, 02 ट्रैगर, 01 अदद हथौडी, 01 अदद सम्सी, 04 अदद स्प्रिंग, 11 अदद लोहे की नाल आदि ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
• मु0अ0सं0 144/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज 2. उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह 3. का0 सौरभ वर्मा 4. का0 मंजेस यादव 5.का0 कुलदीप वर्मा 6. का0 अतुल कुमार
*एसओजी अमेठी*-
1. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी 2. हे0का0 बलवन्त सिंह 3. का0 इमाम हुसैन 4.का0 नरेन्द्र मिश्रा 5. का0 अंकित दीक्षित 6. का0 कपिल सिंह