अमेठी: इन्हौना चौकी प्रभारी ने गायब हुई बाईक को चन्द घंटो में किया बरामद|
1 min readSpread the love
इन्हौना चौकी प्रभारी ने गायब हुई बाईक को चन्द घंटो में किया बरामद
अमेंठी-पूर्व प्रधान इन्हौना मु० लतीफ ने एक दिन पूर्व चौराहे से गायव हुई मोटर साईकिल की तहरीर इन्हौना चौकी पर दी। जिसपर तत्परता दिखाते हुए चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिह ने चंद घण्टो में मोटर साईकिल वरामद कर किया सराहनीय कार्य। वरामद बाईक को प्रक्रिया के बाद प्रधान को सौपी।
पूर्व प्रधान मो० लतीफ ने प्रभारी को धन्यवाद देते हुए कहा पुलिस अपने पर आ जाय तो चोर बदमाश होगे सलाखो के पीछे।।क्षेत्र के तमाम लोगो ने चौकी प्रभारी की सराहना की।