अमेठी: अनियत्रित्र टृक ने युवक को कुचला-मौके पर हुई मौत
1 min read- अनियत्रित्र टृक ने युवक को कुचला-मौके पर हुई मौत-
डग्गा मारी में चल रहे इस प्रतिवंधित रोडवेज ढा़वे पर खडी़ होने वाली बसो के दिशा भ्रम में पहले भी हो चुके है कई हादसे-
अमेठी-इन्हौना चौकी क्षेत्र के चिलौली गांव के सामने जय मां शारदा यात्री प्लाजा रोडवेज बस ढाबा के सामने हुआ भीषण एक्सीडेंट- लखनऊ की तरफ से आ रहा लोडेड ट्रक नंबर यूपी 20 ए टी 5222 ने कुचला दिया।जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।मृतक बृजेश शुक्ला उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सियाराम शुक्ला जो चिलौली इन्हौना का निवासी है और इसी ढा़बे पर दैनिक कमजदूरी करता था।कि ढाबे पर नास्ता पानी के लिए रूकी रोडवेज की बस के दिशा भ्रम में अनियत्रित्र हुए टृक की चपेट मे आने के चलते युवक की दर्द नाक मौत हुई।सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचें जिसके तुरन्त बाद थाना शिवरतनगंज एसओ हरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। आनन फानन में शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर शव को विच्छेद घर भेज दिया।ह्रदय विदारक घटना को देखने ग्रामीणों का तांता लगा हुआ था। मगर कोई भी व्यक्ति मृतक बृजेश कुमार को उठाकर रखने के लिए तैयार नहीं हुआ। तब वहीं पर मौजूद चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने शव को उठाकर एंबुलेंस में खुद रखा।जो प्राशंसनीय है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है । इन्हौना चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने ट्रक को पकड़कर चौकी पर खड़ा करवाया।और ड्राइवर व कलिंजर को थाने भेज दिया गया। मृतक बृजेश कुमार का पंचनामा भरवा कर लाश को पोस्टमार्टम गौरीगंज के लिए भिजवा दिया गया है। इन्हौना चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।ग्रामीणों ने इन्हौना चौकी इंचार्ज की कार्यशैली को देखते हुए उनकी बहुत ही प्रशंसा की।।