अमेठी: 12 ग्राम स्मैक व 01 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ 03 शातिर गिरफ्तार
1 min read12 ग्राम स्मैक व 01 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ 03 शातिर गिरफ्तार
शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान*” के तहत दिनाकं 24.08.2022 को थाना शिवरतनगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
1. उ0नि0 विनोद कुमार वर्मा थाना शिवरतनगंज मय हमराह हे0का0 राजेश यादव, का0 अखिलेश यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र मुन्ना सिंह नि0 ग्राम खेखरूआ थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को 01 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ सेमरौता महराजपुर रोड पुण्डा मोड़ के पास से समय करीब 06:50 बजे प्रात: गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 178/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
2. उ0नि0 हरीलाल यादव मय हमराही हे0का0 भूपेश कन्नौजिया, का0 नरेश वर्मा थाना शिवरतनगंज द्वारा द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सूर्य प्रकाश तिवारी पुत्र रामशंकर तिवारी नि0 जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को 600 ग्राम गांजा के साथ मनारूल स्कूल चौराहा के पास से समय करीब 05:50 बजे प्रात: गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 179/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
3. उ0नि0 महेन्द्र सरोज मय हमराही का0 सौरभ वर्मा, का0 शिशिर कुमार थाना शिवरतनगंज द्वारा द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू पुत्र रामकृष्ण नि0 मुरादगंज मजरे सातनपुरवा थाना शिवरतनगंज को 10 ग्राम स्मैक के साथ सिरसई मोड़ के पास से समय करीब 06:00 बजे प्रात: गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 180/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्त सूर्य प्रकाश तिवारी का आपराधिक इतिहास*-
1. मु0अ0सं0 273/20 धारा 394/411 भादवि थाना जगदीशपुर अमेठी
2. मु0अ0सं0 124/20 धारा 379/411 भादवि थाना कमरौली अमेठी
*शुभम सिंह का अपराधिक इतिहास अभियुक्त* –
1. मु0अ0सं0 29/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी