October 3, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

सप्ताह भर के अंदर जामों क्षेत्र में हुई 4 चोरियां एक ही रात में -व्यापारियो में भय

1 min read
Spread the love

पुलिस को चोरी के मामलों में करनी चाहिए त्वरित कार्रवाई – जिससे व्यापारियों के का हित सुरक्षित हो
अमेंठी:-जामो कस्बे में कुछ दुकानों को चोरों ने बनाया अपना निशाना जामो थाने से चंद कदम की दूरी पर उमा रमण इन्टर कॉलेज के सामने बनी मार्केट मे आज फिर चोरों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया ठीक इसके चार पांच दिन पहले इसी लाइन मे एक कॉस्मेटिक की दुकान मे चोरो द्वारा घटना को अंजाम दिया जा चुका है कॉस्मेटिक की दुकान में जो चोरी हुई थी उसमें पुलिस ने सिर्फ मौका मुआयना किया था मुकदमा तक नहीं लिखा जिसके परिणाम स्वरुप आज ३ दुकानों को फिर से चोरों ने अपना निशाना बनाया इसमें नेशनल मेडिकल स्टोर पारस मेडिकल स्टोर का गोदाम और बिपिन श्रीवास्तव की दूकान शामिल है नेशनल मेडिकल स्टोर के मालिक राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग २०००० रुपये नगदी सहित लाखो रुपये की चोरी हुई है उपरोक्त चोरी दुकान के पीछे लगे ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसे और चोरी को अंजाम दिया जानकारी होने पर हलका प्रभारी बृज भूषण पाठक 6=7 सिपाहियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किये और सी सी फुटेज खगाले इस घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह ने यह जानकारी दी कि मामले पर कार्रवाई होगी बताया की टीवी फुटेज मैं कोई लड़का अंदर जरूर आया है लेकिन तस्वीर साफ़ नहीं हो रही है प्राथना पत्र मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है बताते चलें कुछ वर्ष पहले भी जनपद के पुलिस अधीक्षक हीरालाल जी थे उनके समय में जामो में लगातार कई चोरियां हुई थी उस समय जामो के व्यापारियों ने व्यापार मंडल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आंदोलन जोरदार तरीके से किया था थानाध्यक्ष जामो एसएन संखवार को अपना पद गंवाना पड़ा था ऐसे में पुलिस प्रशासन को चोरियों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ।
सम्पादक
डाँ मलखान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *