अमेठी: राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई साइकिल रैली।
1 min readSpread the love
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई साइकिल रैली।
अमेठी – राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत जनपद के आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राइमरी स्कूलों में किशोरियों द्वारा पोषण रैली का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत जनपद में प्रतिदिन पोषण जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में आज जनपद के 1949 आंगनवाड़ी केंद्रों पर संबंधित प्राइमरी स्कूलों तथा प्रमोद आलोक इंटर कॉलेज लोनियापुर अमेठी की बालिकाओं द्वारा पोषण जागरूकता से संबंधित साइकिल रैली निकाली गई।