अमेठी: दबंगो ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला
1 min readदबंगो ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला
अमेठी| जमीन विवाद मामले मे अधिवक्ता लवकुश कुमार त्रिपाठी पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वह तहसील तिलोई से अपने गांव बेनीपुर के लिये जा रहे थे तो सूचना मिली कि तुम्हारी बाग मे मेड़ बंध रही है|
(अधिवक्ता लवकुश कुमार त्रिपाठी)
मामला दिनांक 19 सितम्बर 2022 की शाम थाना शिवरतनगंज तहसील तिलोई अन्तर्गत ग्राम बेनीपुर पोस्ट पन्हौना का है जहां अधिवक्ता के पुश्तैनी बाग मे जबरन मेड़ बांध रहे गांव के ही अभिमन्यु, रमेश, योगेश, जय प्रकाश को अधिवक्ता लवकुश कुमार त्रिपाठी द्वारा रोके जाने पर दौड़ा के मारने का प्रयास किया| अधिवक्ता द्वारा लिखित तहरीर थाना शिवरतनगंज मे दी गई है| खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका| वही इस सम्बंध मे थाना प्रभारी से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो सकी|