अमेठी: सोशल मीडिया पर वायरल जयपुरिया स्कूल के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच
सोशल मीडिया पर वायरल जयपुरिया स्कूल के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच
पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी। जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा स्थिति जयपुरिया स्कूल का एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जोकि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में एक अभिभावक ने लिखा है कि इस स्कूल में हिन्दू बच्चों को मुस्लिम सभ्यता व संस्कृति की शिक्षा दी जाती है।शुक्रवार को दुआ करना शिखाया जाता है।उनका बच्चा यूकेजी में पढ़ता है।वहीं इस मामले में शिकायत के बाद उसके बेटे को स्कूल ले जाने वाले वाहन को बंद कर दिया गया है।छमाही परीक्षा से वंचित करने व नाम कटने की धमकी स्कूल की ओर से देने का आरोप है। वहीं इस सम्बंध में जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्या तुहिना श्रीवास्तव ने बताया कि लगाये गए सारे आरोप बेबुनियाद है।
वहीं हिन्दू युवा वाहिनी निवर्तमान जिला महामंत्री उत्तम सिंह ने सोशल मीडिया पर जयपुरिया स्कूल के वायरल मामलें में अमेठी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच करवा कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस सम्बंध में कमरौली थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि जयपुरिया स्कूल का एक मामला वायरल हो रहा है। जिसको संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।