अमेठी: पुलिस ने यूपीकॉप पर ई-एफआईआर करने के बारे में किया जागरूक

पुलिस ने यूपीकॉप पर ई-एफआईआर करने के बारे में किया जागरूक
पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।पुलिस अधीक्षक इलामरन जी के निर्देश पर यूपीकॉप एप्प के बारे जगह जगह लोगों को जाकर जागरूक किया।साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को भी जागरूक किया।थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया इस एप्प से घर बैठे साइबर अपराध,वाहन चोरी,वाहन लूट,नाबालिक बच्चों की चोरी,मोबाइल स्नेचिंग,सहित अन्य रजिस्टर ई-एफआईआर कर सकेंगे।कठौरा,कमरौली,सिन्दूरवा, पलिया पश्चिम में जागरूक किया गया और मोबाइल एप्प डाउनलोड कर कैसे ई- एफआईआर की जाती है उसके बारे में जानकारी दी गई।और पम्पलेट बाटें गए।इस मौके पर उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक राजेश कुमार गौड़,सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।