अमेठी: नव निर्मित थाना इन्हौना में पहला समाधान दिवश सम्पन्न- पांच राजस्व की शिकायत में दो का हुआ निस्तारण।

Spread the love
नव निर्मित थाना इन्हौना में पहला समाधान दिवश सम्पन्न-
पांच राजस्व की शिकायत में दो का हुआ निस्तारण।
अमेंठी- जनपद क्षेत्र के नवनिर्मित थाना इन्हौना में पहला समाधान दिवस संपन्न हुआ। एस ओ देवेंद्र सिंह की उपस्थिति में लेखपाल आजादपुर इन्हौना,सढिया,चिलौली के साथ कानूनगो की उपस्थिति में 5 राजस्व विभाग की शिकायतें मिली जिसमें दो शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया।एस ओ देवेंद्र सिंह ने कहा अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग की है लेकिन शिकायतो का जो भी प्रार्थना पत्र आएंगे उनका समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता में है।