अमेठी: विधायक पुत्र के वाहन की टक्कर से पीआरडी जवान की मौत।
1 min readSpread the love
विधायक पुत्र के वाहन की टक्कर से पीआरडी जवान की मौत।
अमेठी-थाना इन्हौना के सामने पूर्व विधायक गायत्री प्रजापति के पुत्र जो इनोवा गाड़ी से लखनऊ की ओर से अपने घर की तरफ जा रहे थे कि तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने थाने के सामने पीआरडी जवान को जोरदार टक्कर मारी, जिसके चलते जवान की मौके पर ही मौत हो गई जिसके खिलाफ मुकदमा संख्या 20/22 धारा 279/304 A तहत अभियोग पंजीकृत कर मृतक का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।वाहन पुलिस के कब्जे में है।