थानो पर आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।
1 min readSpread the love
थानो पर आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।
अमेंठी-जनपद क्षेत्र के थाना इन्हौना में एक पुलिस व दूसरी राजस्व सम्बंधित शिकायत का थानाध्यक्ष देवेद्र सिंह ने मौके पर निस्तारण किया।वही थाना शिवरतनगंज में आयोजित समाधान दिवश में आई दस शिकायतो में चार का मौके पर निस्तारण किया गया।थाना इन्हौना में थानाध्यक्ष व लेकपाल इन्हौना, आजादपुर, सढि़या, चिलौली आदि की उपस्थिति में तथा शिवरतनगंज थानाध्यक्ष व नायव तहसीलदार तथा क्षेत्रिय लेकपाल की उपस्थिति में समाधान दिवश सम्पन्न हुंआ।।