अमेठी: सेपियन स्कूल अमेठी में क्रिसमस एवं विज्ञान प्रदर्शनी सहित बाल मेले का वृहद कार्यक्रम संपन्न
1 min readसेपियन स्कूल अमेठी में क्रिसमस एवं विज्ञान प्रदर्शनी सहित बाल मेले का वृहद कार्यक्रम संपन्न
अमेठी।क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक,साइंस व रोबोटिक प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान के प्रोजेक्ट को एवं रोबोटिक प्रदर्शनी सहित बाल मेले में भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी भूतपूर्व विधायक गौरीगंज व किक बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप जायसवाल कार्यकारी निदेशक सेपियन व सेंट जेवियर्स ग्रुप ऑफ स्कूल की महनीय उपस्थिति रही अन्य अतिथियों में दिलीप बरनवाल,कुशाग्र बरनवाल आदि की गरिमामय उपस्थिति से विद्यालय परिवार सुशोभित रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का तन्मयता से निरीक्षण किया और उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री राम मंदिर एवं हाइड्रोलिक क्रेन सहित जलचक्र प्रदर्शनी,मानव पाचन तंत्र आदि रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ने विद्यालय के सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय को किक बॉक्सिंग अकैडमी प्रदान करने का वचन दिया संपूर्ण कार्यक्रम में विधायक ने बच्चों को गर्वित मन से उत्साहवर्धन किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं अगले 2028 ओलंपिक में उत्तर प्रदेश की तरफ से किक बॉक्सिंग खेल में अमेठी जनपद से सेपियन स्कूल के बच्चे जरूर प्रतिभाग करें।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक कुशाग्र बरनवाल ने बच्चों को भावविभोर अंतरण से आशीर्वाद दिया और कहा कि विद्यालय के उन्नयन के लिए समर्पित रहेंगे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य देवमणि उपाध्याय ने बच्चों के सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।