भारत पैट्रोलियम फिलिंग स्टेशन टिकरिया में किया गया माक अभ्यास

अमेठी –आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आज भारत पेट्रोलियम फिलिंग स्टेशन टिकरिया गौरीगंज में गैस रिसाव से होने वाली घटनाओं से बचाव हेतु मॉक अभ्यास किया गया। इसे प्लांट के स्टेशन के फिलिंग शेड मे संपादित किया गया। इस अवसर पर निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार गैस रिसाव को पहले स्थानीय संसाधनों से नियंत्रित करने का प्रयास किया गया तत्पश्चात स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देखकर अन्य संसाधनों की सहायता हेतु जिला प्रशासन अमेठी को आग पर नियंत्रण हेतु सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर एसीसी सीमेंट फैक्ट्री से फायर ब्रिगेड एवं राहत कर्मी फायर स्टेशन गौरीगंज के फायर टेंडर मौके पर पहुंचे एवं आग को नियंत्रित करने के साथ ही साथ रिसाव को भी बंद किया गया। इस माक अभ्यास कार्यक्रम मे गौरीगंज पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव, बीपीसीएल से क्षेत्रीय प्रबंधक सूर्यभान गुप्ता, प्लांट प्रबंधक अंशुमान टिग्गा एवं सुरक्षा प्रबंधक किरन शिकारी आदि स्टाफ उपस्थित रहे।