गौरव शिवराज सिंह बने प्रधान संघ के जिला प्रभारी
1 min readसम्पादक- डा. मलखान सिंह
जगदीशपुर/अमेठी । अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव के नेतृत्व में बैठक के दौरान सर्व सम्मति के साथ गौरव सिंह को जिला प्रभारी मनोनीत किया गया ।
जगदीशपुर विकास खण्ड स्थित पूरे शोहरत सिंह निवासी गौरव सिंह पुत्र स्व० शिवराज सिंह को अखिल भारतीय प्रधान संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष व अमेठी जनपद का प्रभारी नियुक्त किया गया है नियुक्ति के बाद गौरव सिंह ने बताया कि बहुत जल्द ही ब्लाक अध्यक्षों का चयन कर संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा संगठन द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन मैं ईमानदारी के साथ करूँगा और ग्राम प्रधानों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा ।जिसको लेकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश विक्रम सिंह डीडीसी विशाल विक्रम सिंह प्रधान अभिषेक विक्रम सिंह जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह उर्फ विक्की भैया प्राचार्य मान सिंह राठौर प्रधान मोहम्मद अतीक प्रधान जव्वाद अहमद प्रधान आबिद अली प्रधान तौसीर गुड्डू प्रधान इसराक अहमद सोनू प्रधान पवन कुमार पंकज सहित तमाम लोगों ने खुशी जताई ।