बेवा की जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा करने की शिकायत पर कार्यवाही न होने से दुखी महिला आत्मदाह करने को मजबूर
1 min readतिलोई क्षेत्र के इन्हौना स्थित नेशनल हाईवे की वेश कीमती जमीन पर अवैध रूप से दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे पर प्रशासन का मुख बधिर होना/ माननीय मुख्यमंत्री के फरमानों का मखौल उड़ाना बस-
पीड़ित महिला व उनके दो सहयोगियों को ही शांति भंग में किया पाबंद
अमेठी/ तहसील तिलोई क्षेत्र अंतर्गत आजादपुर ,इन्हौना, पन्हौना, में जमीनों पर हो रहे अवैध तरीके से सरकारी गैर सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर शासन प्रशासन के रवैए पर जहां पीड़ित पक्षों में आक्रोश है वहीं शासन प्रशासन पर एक सवालिया प्रश्न जरूर उठ रहा है। ग्राम सभा आजादपुर के मिनी सचिवालय की जमीन पर अवैध तरीके से किया जा रहे कब्जे की लिखित शिकायत ग्राम प्रधान आलिया बानो ने बझौरा ग्राम के अशोक कुमार पुत्र रामसेवक व सहजराम पुत्र में मेहीलाल द्वारा मिनी सचिवालय की खाली पड़ी जमीन पर टीन सेट रखकर अवैध कब्जा करने की शिकायत राजस्व कर्मी,तहसीलदार,एस डीएम सीओ अमित कुमार सिंह सहित सूबे के मुखिया को लिखित रूप से महीनो पूर्व लिखित शिकायत की परंतु कार्यवाही तो दूर दबंग कब्जे दारो द्वारा निर्माण भी शुरू कर दिया गया।
वहीं इन्हौना स्थित सूफी हॉस्पिटल व निजाम, जानाका ,बुधई द्वारा गाटा संख्या 1510 भूमि की सहखातेदार विधवा फुलझारा पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र नाथ की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किए जाने की महीनो पूर्व थाना इन्हौना तहसील प्रशासन सीओ तिलोई सहित माननीय मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत कर अवैध कब्जा वा कब्जे दारो के खिलाफ महीनो पूर्व उचित कार्यवाही की मांग की गई परंतु कार्यवाही तो दूर पुलिस ने पीड़ित वेवा महिला सहित उनके दो सहयोगियों को ही शांति भंग में पाबंद कर दिया।वही दबंगों द्वारा वेवा महिला सहित उसके चार नाबालिक बच्चों को जान से मारने की धमकी विपक्षियों द्वारा निरंतर दिए जाने तथा सासन प्रशासन से परेशान महिला अब आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई है।तीसरा मामला पनहौना ग्राम सभा में सरकारी सिंचाई विभाग की जमीन पर लेखपाल की मिली भगत से सिंहपुर ब्लाक से 100 मीटर की दूरी पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा दुकानों का निर्माण कर दुकानों को किराए पर भी उठा दिया गया तब तक कोई कार्यवाही ना होना, यह दर्शाता है कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों और निर्देशों का तिलोई क्षेत्र में शासन प्रशासन द्वारा किस तरीके से पालन किया जा रहा है,वह शायद अब किसी से छुपा नहीं है,राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रदेश सचिव डॉक्टर मलखान सिंह ने तहसील तिलोई में व्याप्त भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबा शासन प्रशासन की कार्यशैली को उच्च अधिकारियों से जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है जिससे प्रदेश के मुखिया की कथनी और करनी पर कोई अंगुली ना उठा सके।।