National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी में सांसद किशोरी लाल शर्मा का दो दिवसीय दौरा- अधिवक्ता और कोटेदारों संग हुई महत्वपूर्ण बैठकें- इन्हौना में रोजाफतारी में शरीक- डॉ मलखान सिंह(अपराध संवाददाता)अमेठी अमेठी/के सांसद माननीय किशोरी लाल शर्मा जी ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन, को गौरीगंज स्थित कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन किया।इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी सभागार में बार एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना, तिलोई, सलोन के बार एसोसिएशन अध्यक्षों के साथ-साथ सुल्तानपुर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।सांसद जी ने सभी अधिवक्ता गणों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बार भवनों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था,जिसे अब पूरा किया जा रहा है। सांसद श्री शर्मा ने बताया कि उनके निर्देश पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने अधिवक्ता संघ भवनों की जरूरतों का आकलन किया। इसके तहत 1 रिवाल्विंग कुर्सी, 50 सामान्य कुर्सियां, 1 एसी, 1 अलमारी, 1 कूलर और 2 बड़ी मेजों की व्यवस्था कर दी गई है, जो दो दिनों में संघ भवन तक पहुंचा दी जाएंगी। बैठक में एडवोकेट रंजीत सिंह, जनार्दन शुक्ला, शिव मूर्ति तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, लालता प्रसाद यादव, छोटे लाल तिवारी, कुद्दूस, रजकरण तिवारी, रायबरेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज तिवारी और शहर अध्यक्ष एडवोकेट धीरज श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। दोपहर 2 बजे सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कोटेदार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में भाग लिया। इस दौरान प्रदेश भर के कोटेदारों की समस्याएं सामने रखी गईं। प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि जब देश में ‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना लागू की गई है, तो उसी तर्ज पर ‘वन नेशन, वन कमीशन’ भी लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि जहां दिल्ली में ₹200 प्रति कुंतल कमीशन और गुजरात में ₹20,000 प्रति दुकानदार दिया जाता है,वहीं उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम कमीशन मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि राशन वितरण के दौरान नेटवर्किंग की समस्या के कारण उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है,समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर इन्हौना में पूर्व प्रधान महबूब ख़ान (बुग्गी)के यहां रोजा अफ्तरी में शरीक हुए। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, परमानंद मिश्रा सुरेश त्रिवेदी सुंदरलाल जायसवाल,वाकर अहमद झुन्नू,केके शुक्ला,पूर्व प्रत्यासी विजय पासी,राकेश मिश्रा,कल्लू खान,राम प्रसाद गुप्ता,कमलेश अग्निहोत्री,भोला पासी,वसीम मेंबर,चंद्रमोहन तिवारी।

Spread the love

अमेठी में सांसद किशोरी लाल शर्मा का दो दिवसीय दौरा-

अधिवक्ता और कोटेदारों संग हुई महत्वपूर्ण बैठकें-

इन्हौना में रोजाफतारी में शरीक-

डॉ मलखान सिंह(अपराध संवाददाता)अमेठी

अमेठी/के सांसद माननीय किशोरी लाल शर्मा जी ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन, को गौरीगंज स्थित कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन किया।इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी सभागार में बार एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना, तिलोई, सलोन के बार एसोसिएशन अध्यक्षों के साथ-साथ सुल्तानपुर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।सांसद जी ने सभी अधिवक्ता गणों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बार भवनों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था,जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
सांसद श्री शर्मा ने बताया कि उनके निर्देश पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने अधिवक्ता संघ भवनों की जरूरतों का आकलन किया। इसके तहत 1 रिवाल्विंग कुर्सी, 50 सामान्य कुर्सियां, 1 एसी, 1 अलमारी, 1 कूलर और 2 बड़ी मेजों की व्यवस्था कर दी गई है, जो दो दिनों में संघ भवन तक पहुंचा दी जाएंगी।
बैठक में एडवोकेट रंजीत सिंह, जनार्दन शुक्ला, शिव मूर्ति तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, लालता प्रसाद यादव, छोटे लाल तिवारी, कुद्दूस, रजकरण तिवारी, रायबरेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज तिवारी और शहर अध्यक्ष एडवोकेट धीरज श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
दोपहर 2 बजे सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कोटेदार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में भाग लिया। इस दौरान प्रदेश भर के कोटेदारों की समस्याएं सामने रखी गईं।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि जब देश में ‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना लागू की गई है, तो उसी तर्ज पर ‘वन नेशन, वन कमीशन’ भी लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि जहां दिल्ली में ₹200 प्रति कुंतल कमीशन और गुजरात में ₹20,000 प्रति दुकानदार दिया जाता है,वहीं उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम कमीशन मिलता है।
उन्होंने यह भी कहा कि राशन वितरण के दौरान नेटवर्किंग की समस्या के कारण उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है,समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर इन्हौना में पूर्व प्रधान महबूब ख़ान (बुग्गी)के यहां रोजा अफ्तरी में शरीक हुए।
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, परमानंद मिश्रा सुरेश त्रिवेदी सुंदरलाल जायसवाल,वाकर अहमद झुन्नू,केके शुक्ला,पूर्व प्रत्यासी विजय पासी,राकेश मिश्रा,कल्लू खान,राम प्रसाद गुप्ता,कमलेश अग्निहोत्री,भोला पासी,वसीम मेंबर,चंद्रमोहन तिवारी,अशोक तिवारी,ललित तिवारी,युवा नेता मतलूब,कासी प्रसाद,आदि लोग मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *