October 25, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

उचित दर विक्रेता पर गंभीर आरोप: राशन में घटतौली और अभद्रता से ग्रामीण परेशान

Spread the love

अमेठी।

विकास खंड जगदीशपुर की ग्राम सभा कोयलारा मुबारकपुर में उचित दर वितरण प्रणाली सवालों के घेरे में है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना को शिकायती पत्र सौंपते हुए संतोष कुमारी पत्नी मनीराम के नाम आवंटित कोटे की गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सेविका कामिनी तिवारी द्वारा कोटे का संचालन किया जा रहा है, जो न केवल 5-6 किलो तक राशन में कटौती कर रही हैं, बल्कि गंभीर अभद्रता भी कर रही हैं।


सबसे गंभीर बात यह है कि लाभार्थियों से गेट के बाहर अंगूठा लगवाकर अंदर से राशन दिया जाता है, जिससे वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता से दूर हो जाती है।

ग्रामीणों ने बताया कि न तो राशन की पर्ची दी जाती है, और न ही पूरी मात्रा का राशन। जब कोई अपना पूरा हक़ मांगता है, तो उसे गालियां दी जाती हैं और अपमानित किया जाता है।

ई-पॉश मशीन से पर्ची निकलने के बावजूद या तो दूसरी मशीन से तौल किया जाता है या कम वजन दिया जाता है, जिससे सरकारी योजना का उद्देश्य विफल हो रहा है।

28 जुलाई को इसी कोटे से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कामिनी तिवारी द्वारा ग्रामीणों से दुर्व्यवहार और घटतौली करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। यह वीडियो गांव में आक्रोश का कारण बन चुका है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर सरकार पारदर्शिता और जनहित की बात करती है, वहीं ऐसे कोटेदार योजनाओं को मज़ाक बना रहे हैं।

मैंने स्वयं मौके पर देखा और वीडियो रिकॉर्ड किया है कि लाभार्थियों को मिलने वाला राशन चोरी हो रहा है। राशन सही मात्रा में लोगों तक नहीं पहुँच रहा।

इस संबंध में मैंने सप्लाई इंस्पेक्टर से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने गंभीर मामला नजरअंदाज करते हुए फोन काट दिया। उनका यह रवैया न केवल प्रशासनिक लापरवाही है बल्कि गरीबों के हक का भी हनन है।

ग्रामीणों ने तत्काल जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई, और सम्मानजनक तथा पारदर्शी राशन वितरण प्रणाली की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *