केस्ट्रोल कम्पनी के नकली आयल बेचते गिरफ्तार हुए
1 min readथाना कमरौली पुलिस द्वारा केस्ट्रोल कम्पनी के नकली आयल बेचते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 118 डिब्बा ( 01 ली0 व 900 ml के) नकली ऑयल पकड़ा गया
NCT अमेठी (ब्यूरो) जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.07.2021 को धर्मेन्द्र कुमार आपरेशन मैनेजर सी31 कंसलटेण्ट इंडिया प्रा0 लिमिटेड के द्वारा सूचना केस्ट्रोल कम्पनी के नकली आयल बेचने की सूचना पर उ0नि0 राजेश गौड़ थाना कमरौली मय हमराह द्वारा 04 अभियुक्त 1.खुशबू आटो गैरेज के दुकानदार अन्सार पुत्र रियाज अहमद रोड नं0 03 के कब्जे से कैस्ट्रोल एक्टिव 4टी के 900 एमएल के 07 अदद व कैस्ट्रोल सीआरबी के 01ली0 के 26 अदद व कैस्ट्रोल जीटीएक्स के 01ली0 के 20 अदद, 2.अभियुक्त पंजाब आटो सर्विस के मालिक ज्ञानचन्द पुत्र जमुना प्रसाद रोड नं0-04 के कब्जे से कैस्ट्रोल जीटीएक्स के 01 ली0 के 22 अदद, कैस्ट्रोल एक्टिव 4टी के 900 एमएल के 05 अदद, 3.अभियुक्त राजेश मोटरसाइकिल वर्क्स के मालिक राजेश पुत्र रामप्रकाश मौर्य के दुकान रोड़ नं0-04 के कब्जे से कैस्ट्रोल एक्टिव 4टी के 900 एमएल के 07 अदद, 4.अभियुक्त के0के0 बाइक रिपेयर के मालिक खुर्शीद खाना पुत्र नसीम खान जाफरगंज तिराहा के कब्जे से कैस्ट्रोल जीटीएक्स के 01ली0 के 12 अदद, कैस्ट्रोल एक्टिव 4टी के 900 एमएल के 05 अदद बरामद हुआ । 900एमएल व 01 ली0 के कुल 118 अदद नकली केस्ट्रोल कम्पनी के नकली आयल बरामद हुआ । थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम*-
1. खुशबू आटो गैरेज के दुकानदार अन्सार पुत्र रियाज अहमद रोड नं0 03 थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. पंजाब आटो सर्विस के मालिक ज्ञानचन्द पुत्र जमुना प्रसाद रोड नं0-04 थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
3. राजेश मोटरसाइकिल वर्क्स के मालिक राजेश पुत्र रामप्रकाश मौर्य के दुकान रोड़ नं0-04 थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
4. के0के0 बाइक रिपेयर के मालिक खुर्शीद खाना पुत्र नसीम खान जाफरगंज तिराहा थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
*बरामदगी-*
• कुल 118 अदद ( 01 ली0 व 900 एमएल के) नकली ऑयल ।