राज्यमंत्री ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित
1 min read
🚨ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित।
🚨प्रधानों के साथ विकास कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कही बात।
NCT रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
बाजार शुकुल,अमेठी। सूबे के राज्यमंत्री ने ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर अंगवस्त्र व बैग प्रदान कर सम्मानित किया।
स्थानीय ब्लाक सभागार में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मिलें विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की बैठक के दौरान राज्यमंत्री ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायतों का विकास करना व सरकार द्वारा लागू विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का उत्तरदायित्व सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का है सभी ग्राम प्रधानों के साथ विकास कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता है।इस दौरान राज्यमंत्री का नवनियुक्त प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष सतीश मिश्रा द्वारा समस्त प्रधानों के साथ फूल मालाओं से भब्य स्वागत भी किया गया इसके बाद राज्यमंत्री ने क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बैग व अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित भी किया।कार्यक्रम में खंडविकास अधिकारी राजीव गुप्ता ग्राम प्रधान शोएब अहमद सोनू,दिनेश त्रिवेदी, राजेश चौहान,नागेन्द्र यादव,सोहराब,दीपक यादव,जगदीश पाल,भाईलाल,राकेश शर्मा,सुरजीत यादव,जहीर अहमद सन्ने बाबू,राजेश मिश्रा,हरिराम,इन्द्रराज,आरिफ,एखलाख, बशारत,दानिश, रमन तिवारी सहित क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।