अमेठी: सपा नेता ने सैकड़ों सपाइयों के साथ क्षेत्र मे किया नुक्कड़ सभा और जनसँपर्क ।
1 min readसपा नेता ने सैकड़ों सपाइयों के साथ क्षेत्र मे किया नुक्कड़ सभा कर और जनसम्पर्क
NCT अमेठी। विधानसभा के ब्लॉक बहादुरपुर में समाजवादी पार्टी के नेता रंजीत यादव के नेतृत्व में एक दर्जन ग्रामसभा का दौरा किया गया ,ग्राम सभा फरीदपुर परवर में हौंसिला प्रसाद वर्मा के दरवाजे मीटिंग की गई एवं आज ही वर्मा जी को ब्लाक मे उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई ,वही सरायँ महेशा मे चौपाल लगाकर परवेज गूर्जर मीटिंग की गई , मोहना ग्रामसभा में अखिलेश विश्वकर्मा के द्वारा नुक्कड़ सभा कर उड़वा,नवावां ,कालीबक्स, सिंघारिया,तेंदुआ ,पूरे शिवा चकभूर ,मुखतिया सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर समाजवादी पार्टी की नीतियों ,रीतियों को आम जनमानस के बीच में पहुंचाने का कार्य किया गया
सपा नेता रंजीत यादव ने कहा की 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आप लोगो के सहयोग से बनने जा रही है आप सभी लोग अपनी ग्रामसभा के बूथ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भारी मतो से जिताकर विधानसभा में भेजने का कार्य करे से जिताने का कार्य करें|
सपा नेता मो. किसका र उर्फ (राजू गुर्जर) ने कहा की समाजवादी पार्टी में ही अल्पसंख्यक वर्ग का हित सुनिश्चित है,अतः सभी अल्पसंख्यक वर्ग से अपील है कि समाजवादी पार्टी को भारी से भारी वोट देकर तिलोई विधानसभा से विधायक जिताने का कार्य करें इस मौके पर इसरार घोसी, ओ.पी.यादव ,रफीक गूर्जर चाचा ,राम स्वरूप यादव,आलम खान, नदीम गुर्जर रजुलू रिजवान परवेज ,सहित सैकड़े लोग लोग उपस्थित रहे |जानकारी तिलोई विधानसभा के सपा प्रभारी राम धीरज यादव ने दी ।