शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाएं जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण-मोहसिन रजा।
1 min read🚨प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने मुसाफिरखाना, बाजार शुकुल व जामों में विकास कार्यक्रमों तथा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर की समीक्षा।
🚨18 वर्ष से ऊपर आयु के समस्त नागरिक कराएं कोविड टीकाकरण-मोहसिन रजा।
रिपोर्ट-एनसीटी न्यूज टीम|
NCT अमेठी।सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री व अमेठी जनपद के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों तथा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक किया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने विकासखंड मुसाफिरखाना, बाजार शुकुल व जामों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों एवं कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की।इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा कोविड-19 में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार भी ब्यक्त किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने विकासखंड में 18 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ कर जनपद अमेठी के 18 वर्ष से ऊपर समस्त नागरिकों से कोविड टीकाकरण कराने की अपील की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान में जनपद अमेठी में कोविड-19 संक्रमण पूर्णतया नियंत्रण में है। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने शासन द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्त योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ जरूरतमंदों को दिया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी विकास कार्यक्रमों को गति देने की अपील की। प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, पिछड़े तथा जरूरतमंद लोगों के लिए कई योजनाएं संचालित की गई है जिनका सीधा लाभ उन तक पहुंचाया जाए। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने विकास खंड परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।