खुले मे शौच को निकले 33 वर्षीय रिजवान की सडक हादसे हुई मौत ।
1 min readपरिजनों मे मचा कोहराम
🚨 अगर शौचालय मिला होता तो ना होती ऐसी घटना
🚨 जांच होनी चाहिये आखिर क्यो नही मिला पात्र को शौचालय
🚨 जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए
NCT इन्हौना,अमेठी। शिवरतनगंज थाना क्षे पुलिस चौकी इन्हौना क्षेत्र के चिलौली गांव निवासी मो. रिजवान पुत्र इमाम अली शनिवार को सुबह करीब 5.30 बजे खुले मे शौच के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग की तरफ निकले हुए थे,अचानक किसी अज्ञात वाहन ने बिहारी होटल के सामने जोरदार टक्कर मार दी जहाँ मौके पर रिजवान की दर्दनाक मौत हो गई । और चालक वाहन लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना मुकामी पुलिस को हुई तो इन्हौना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है ।इस दर्दनाक के बाद मृतक के परिवार मे कोहराम मच गया मृतक के तीन सँताने है जिसमे दो पुत्री और एक पुत्र है ,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । मृतक के परिजनों का कहना है कि पूर्व प्रधान ने इस परिवार को शौचालय नही दिया है शौचालय न होने के कारण पूरा परिवार खुले मे शौच करता है और रिजवान भी शौच के लिए निकल था जो सडक हादसे का शिकार हो गया ।