विश्व हिन्दू परिषद बनवायेगा प्राचीन माता का मन्दिर
1 min readSpread the love
प्राचीन माता के मंदिर के पुर्ननिर्माण हेतु विश्व हिन्दू परिषद ने बढाया कदम-सनातनियो ने सहयोग की दिया आश्वसन
अमेंठी-तिलोई के रस्तामऊ मे स्थित प्राचीन माता चाँदी गलगला मंदिर जो वर्षो से जीर्ण सीर्ण अवस्था में था।इसी मंदिर के पुर्नर निर्माण हेतु विश्व हिन्दू परिषद जिला प्रभारी एड० विवेक शुक्ला ने एक बैठक की जिसमे जिला बजरंग दल संयोजक भोला नाथ जी,प्रखड तिलोई मंत्री डा०राजेश कुमार उपाध्यक्ष संतोष कुमार गिहिर,शिवम दिक्षित आदि सनातनियो की उपस्थिति में माता के मंदिर के निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा जिस पर सभी के सर्मथन से जल्दी ही मंदिर के पुर्नर निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया।