अमेठी: थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार
थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.09.2021 को उ0नि0 इंग्लेश तिवारी थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 मोटरसाइकिल सवार 03 अभियुक्तों 1. अमित मिश्रा उर्फ विनीत पुत्र सत्यदेव मिश्रा नि0 थानेदार का पुरवा, मजरे तोरो माफी दराबगंज थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, 2. राहुल पाण्डेय उर्फ कार्तिक पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय नि0 पदार्थ पुर मजरे उम्मरपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, 3. अमरदीप तिवारी पुत्रा रमाशंकर नि0 राम जियावन तिवारी का पुरवा मजरे तोरोमाफी दराबगंज थाना बीकापुर जनपद अयोध्या को करपिया मोड़ के पास से समय 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अमित मिश्रा के कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर बिना नंबर व अभियुक्त अमरदीप तिवारी के कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट सिटी बरामद हुई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों ने मिलकर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर बिना नंबर दिनांक 24.07.2021 को मुंशीगंज ओवर ब्रिज के पास व दूसरी मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट सिटी थाना क्षेत्र धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर से चोरी किये थे । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।