December 10, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: जामो में लूट फिर हुई दिनदहाड़े बाइक सवार से लाखों की लूट और चोरियों की भरमार

1 min read
Spread the love

NCT अमेठी| और कितनी चोरियां और लूट होगी साहब जामो अमेठी शारदा सहायक खंड 49 नहर की पटरी पर राम शाह पुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया इसी नहर की पटरी पर अभी कुछ दिनों पहले मोटरसाइकिल की लूट हुई थी यानी छिनौती उसे पुलिस ने क्या दिखाया भगवान जाने जिससे छिनौती हुई थी उसे मारा पीटा भी गया था मिली जानकारी के मुताबिक दिन में लगभग 3/ 4:00 बजे रेडियंट कर्मी कुंवर बहादुर पुत्र कल्लू निवासी फकीर का पुरवा मौजा उतेलवा थाना कमरौली गौरीगंज से ₹208117 लेकर बिजली का बिल जमा करने एक्सिस बैंक जगदीशपुर जा रहा था की राम शाहपुर गांव के पास नहर की पटरी पर एक बाइक पर दो लोग आए और इसकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया गिरते ही दोनों उतर कर मारपीट करते हुए पिस्टल निकाल लिए इसी बीच कुंवर बहादुर से उपरोक्त सारा पैसा छीन कर बाइक लेकर फरार हो गए जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी हुई पुलिस मौके पर पहुंची जिससे चुनौती लूट हुई है वह काफी देर तक 112 नंबर मिला था रहा नंबर ही नहीं मिल रहा था अपर पुलिस अधीक्षक से वर्जन लेने के लिए भी जामो में कई पत्रकार फोन मिलाते रहे इसी नहर की पटरी पर कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल की चुनौती हुई थी इस पटरी पर आए दिन बाजार से आने वाले बूढ़े बुजुर्गों के साथ में जो कुछ लिए रहते हैं उसे चुनौती होती रहती है खबरें कई बार लिखी गई लेकिन उम्र पुरुलिया से लेकर के गौ माता की पटरी क्राइम जून हो चुकी है पहले भी लिखा गया था इस प्रगट लगातार जरूरी है लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते यह घटनाएं हो रही है वही पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है कहीं ऐसा ना हो कि जामो में जोरदार धरना प्रदर्शन आंदोलन हो इससे पहले पुलिस अधीक्षक महोदय जी को चाहिए अब कुछ ठोस कार्रवाई करें जामो में छिनौती और चोरियों की बाढ आ चुकी है फिलहाल क्षेत्र में लगातार हो रही छिनैती व चोरियों से लोग काफी डरे हुए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *