October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

बैंक मैनेजर का अपहरण पुत्र बरामद

1 min read
Spread the love

🚨पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को २५०००रुपये नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की

NCT अमेठी | पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद के कई थानों और एसओजी टीम का गठन कर पुलिस को मामले का खुलासा करने के लिए लगा दिया। देर रात लगभग 10:00 बजे पुलिस को पता चला अमेठी थाना कोतवाली थाना कोतवाली अंतर्गत डेढ़ पसार हथ किला रोड पर नहर के पास अपरहण करता बैंक मैनेजर के बेटे को लेकर कहीं भागने के फिराक में थे, आनन-फानन में एसओजी टीम ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए पहुंच गए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया जिसमें एसओजी प्रभारी विनोद यादव के हाथ में गोली लगी।वही पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रयवाही मे एक बदमास के पैर में गोली लगने की भी खबर मिली है।फिलहाल घायलो का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में इलाज करवाया गया और बैक मैनेजर के बेटे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।वही पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि बदमासो को पकड़ने वाली पुलिस टीम को २५००० का प्रोतसाहन स्वारूप नगद इनाम भी दिया जाऐगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *