अमेठी: गडेहरी प्रधान प्रतिनिधि पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला,
1 min readछायाचित्र: गम्भीर रूप से घायल गडेहरी प्रधान प्रतिनिधि
NCT रिपोर्ट-एड० पवन कुमार मौर्य
🔴 तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरण ने पहुँचकर जाना हाल
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के गडेहरी से है।जहां सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे एक अंतिम संस्कार से घर जा रहे शिक्षक व गडेहरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष कुमार तिवारी पर रास्ते मे पहले से सरिया,हाँकी,व असलहा से लैस घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया।जिसमें सन्तोष कुमार तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गए।वहीं शोरगुल सुनकर मौके पर पहुँचे चरवाहों व ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई पहुचाया।वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला की सूचना मिलते ही भारी संख्या में प्रधान सीएचसी तिलोई पहुँचे।वही मामले की जानकारी होने पर तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह व तिलोई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँच कर घायल युवक का हाल चाल जाना।और अपराधियों पर कठौर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।वही तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ अभिषेक कुमार शुक्ला ने बताया कि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।वही इस सम्बंध में मोहनगंज कोतवाल से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नही हो सकी।