January 13, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया की काउंसलिंग 17 व 18 अगस्त को

1 min read
Spread the love

NCT अमेठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविंद पाठक ने बताया कि उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में 69000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत एनआईसी द्वारा प्राप्त कराई गई 6696 पदों के सापेक्ष अनन्तिम/ चयन जनपद आवंटन की सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होंने किसी कारणवश दिनांक 28 व 29 जून 2021 को जनपद स्तर पर आयोजित काउंसलिंग में प्रतिभाग नहीं कर सके, ऐसे अभ्यर्थी दिनांक 17 व 18 अगस्त 2021 को समस्त अभिलेखों का परीक्षण (काउंसलिंग) में अपना प्रतिभाग कर सकते हैं साथ ही बैंक ड्राफ्ट 18 अगस्त 2021 से पूर्व निर्गत हुए मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने समस्त/अन्य मूल अभिलेख, दो सेट स्वप्रमाणित छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो, ₹100 का नोटरी शपथ पत्र तथा सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से निर्धारित आवेदन शुल्क जो कि अनारक्षित/ओबीसी हेतु रुपए 500.00 व अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु रुपए 200.00 के बैंक ड्राफ्ट के साथ कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौरीगंज में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *