अमेठी: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
1 min readNCT अमेठी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी विमला सिंह ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में पुरूष/महिला का 3 कि0मी0 क्रासकंट्रीय रेस का आयोजन किया गया तथा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइड लाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों क्रमशः पुरूष/महिला में प्रथम स्थान मुकेश कुमार व कोमल साहू, द्वितीय स्थान विपिन कुमार व बौद्ध कुमार, तृतीय स्थान सत्यम साहू व आरती विश्वकर्मा, चतुर्थ स्थान चन्दन कुमार व साहिन बानो, पंचम स्थान शरद यादव व शिवानी सिंह तथा पष्ठ स्थान पर महबूब खान व प्रिया यादव को प्राप्त किये जाने पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अवध अस्पताल के मनीष पाल, कमलेश कुमार, रामसेतु पाल सहित जय प्रकाश यादव, मो0 आजम खान, शमीम अहमद, मो0 मोशर्रफ खाॅ उपक्रीड़ाधिकारी अमेठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।