अमेठी: समाजवादी युवजन सभा संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न,शामिल हुए नये पदाधिकारी
1 min readसम्पादक: डाँ मलखान सिंह
समाजवादी युवजन सभा संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न,शामिल हुए नये पदाधिकारी।
अमेठी- समाजवादी पार्टी के युवजन सभा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी की अध्यक्षता में संगठन विस्तार एवं समीक्षा की औधोगिक क्षेत्र जगदीशपुर में बैठक हुई जिसमें वि०सभा जगदीशपुर के नये लोगों ने प्रारभिक सदस्य के साथ पद हेतु आवेदन किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव अरसद अहमद एडवोकेट ने किया तथा जगदीशपुर वि०सभा से 2022 चुनाव हेतु टिकट के दावेदार विमलेश सरोज व हनुमान बक्स पासी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किये। वही जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने हर बूथ हो मज़बूत के तहत कार्यकर्ताओं को अपना बूथ मज़बूत करने व वोटर लिस्ट में छूटे हुए लोगों के नाम शामिल करवाने का अनुरोध किया। साथ ही जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने युवजन सभा पद हेतु आवेदन करने वालो की प्रारंभिक सदस्यता रशीद दिलाई व अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सपा सरकार बनने जा रही है जिसमें पार्टी प्रचार-प्रसार तथा कार्यक्रमों में पूरी तरह लग जना है। वही कार्यक्रम के आयोजक जिला उपाध्यक्ष फरहान खान ने शामिल हुए नये सदस्यों को पूरी इमानदारी से काम करने व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर जिस भी प्रत्याशी को टिकट दिया जाये उसका खुलकर सहयोगी करने का अनुरोध किया। इस मौके पर जिला महासचिव अरविंद यादव, राम हेत, सैय्यद यासीन, मौलाना गुफरान, दीपक यादव, ब्रिजेश यादव, रिजवान गुज़र, लाल बहादुर, धीरज यादव, दिपक गिरि, दीपक गोस्वामी, आमिर खान, डा० फिरोज अहमद, सोनू यादव, वि०सभा अध्यक्ष जगदीशपुर मो० अहमद, सलमान खान, दिलीप यादव, मो० मंसूरी, संदीप सिंह, सूरज यादव, वसीम अकरम, अमित, उमेश, अवनीश त्रिपाठी, सूरज शुक्ला, कमल, राहुल, स्वामी नाथ आदि युवजन सभा पदाधिकारी मौजूद रहे।