October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: निर्वाचन आयोग द्वारा C-Vigil, Voter Turnout तथा Encore (Counting Module) के संबंध मे वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की

1 min read
Spread the love

अमेठी| भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 17.08.2021 को C-Vigil, Voter Turnout तथा Encore (Counting Module) के संबंध मे वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई जिसमे अवगत कराया गया कि Testing Purpose हेतु लाईव पोर्टल पर निम्नलिखित दिनांक मे टेस्टिंग की जानी है । Voter Turnout दिनांक 25.08.2021
Encore (Counting Module) दिनांक 26.08.2021 C-Vigil दिनांक 27.08.2021 उपरोक्त के क्रम मे आज दिनांक 24.08.2021 को अमित विश्वकर्मा, ई0डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा कु0 फालगुनी सिंह , अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता मे तहसील के समस्त वी0आर0सी0 आपरेटॅर्स को प्रशिक्षण दिया गया । जिसका उद्देशय निर्वाचन समय मे आने वाली शिकायतो को समयबध तरीके से निस्तारित करना, वोटिंग प्रतिशत को समय से पोर्टॅल पर अपलोड करना तथा काउन्टिंग प्रतिशत को पोर्टॅल पर फ़ीड किये जाने के संबंध मे प्रशिक्षण दिया जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *