अमेठी: थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा चोरी की 03 अदद भैस के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
1 min readजनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.08.2021 को उ0नि0 ज्ञान चन्द्र शुक्ला थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग/रात्रिगस्त के दौरान अभियुक्त संजय पुत्र रामानन्द नि0 बलभद्रपुर थाना जामों जनपद अमेठी को मढौना शराब ठेका के पास से समय करीब 3:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । पास में एक लोड़र गाडी संख्या में यूपी 36 टी 4613 में 03 राशि भैसें,01 राशि पड़िया, 01 राशि पड़वा लोड़र से बरामद हुई जिसके बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 26.08.2021 की रात्रि में भिन्न-भिन्न गांवों से चोरी करना बताया उसके अतिरिक्त दिनांक 29.07.2021 की रात्रि में पाकर गांव से एक भैस व पड़िया चोरी करना स्वीकार किया । 03 अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये । थाना मोहनगंज द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।