अमेठी: थाना दिवस के अवसर पर जायस थाने में जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्या

प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय बद्ध निस्तारण करने के लिए निर्देश
अमेठी -शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी स्थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें जिलाअधिकारी श्री अरुण कुमार जायस थाने में आयोजित थाना दिवस में पहुंचकर जन सम्स्याओ को सुना।और जन समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करें।और क्षेत्र में जो भी समस्याएं है चाहे वह नाली हो, चक मार्ग ,तालाबों पर कब्जा अथवा ग्राम समाज की भूमि पर कव्जे को लेकर जो भी वाद विवाद है उसे गुणवक्क्ता पूर्ण समय अवधि मे निस्तारित करने के निर्देश लेकपाल और कानून गो के दिए है।