बाराबंकी: बेखौफ बदमाशों ने असलहे के बल पर सोना चांदी सहित लाखों की नकदी लूट कर हुए फरार
1 min readबाराबंकी -हैदरगढ़ शाम करीब 7:00 बजे दीपक सोनी उम्र 25 दिलीप सोनी उम्र 22 अपनी ज्वेलर्स की दुकान अपने हनुमंत नगर चौराहा से बंद करके जा रहे थे कि दीपक कुमार ने बताया गांव के निकट शराब ठेका के पास काली प्लैटिना पर 3 लोग सवार थे जो अपने चेहरो पर कपड़ा बांधे हुए थे कि बीच वाले ने फायरिंग करते हुए बैग छीनकर फरार हो गए।छीना झपटी में बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में दीपक के सर पर और सीने में गोली लगी वहीं छोटे भाई दिलीप सोनी के पैर में गोली लगने के कारण दोनों भाई घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से हैदरगढ़ पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ लाया गया। जहां तत्काल घायलों का इलाज किया गया। व्यापारी की बैग में लगभग 2 किलो चांदी 10 ग्राम सोना ₹50000 नगद लुटेरे लूटकर फरार हो गए ।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा व मनोज कुमार पांडे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सहित अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना।और कहा कि लूटेरे बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।