अमेठी: विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न
1 min readअमेंठी-विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवश पर इन्हौना त्रिपाठी औषधालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांन्तिय मंत्री कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि विश्व का सनातन धर्रम की रक्षा के साथ हिन्दुओ की धार्मिक धरोहरो को बचाने का किसी ने कार्य किया है तो वो विश्व हिन्दू परिषद ने किया है। और हमारा आप सभी लोगो के सहयोग से गांव गांव घर घर से लोगो को संगठन से जोड़ने का काम करना है।जिससे हिन्दुओं के एक जुट करने तथा उनके मान सम्मान की रक्षा हो सके इसी संकल्प के साथ हम सभी को काम करना है।बैठक में बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी सहित अन्य दलो के पुरूष महिला सहित सैकडो की संख्या में लोग मौजूद रहे है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय मंत्री कृष्ण गोपाल जी,जिला संगठन मंत्री भूपेंद्र जी,कार्याध्यक्ष अवधेश जी, जिला मंत्री राम रतन जी,जिला मीडिया सह प्रभारी डॉ. मलखान सिंह, प्रखंड बजरंग दल संयोजक शिवम दिक्षित ,सहसंयोजक गौरव बाजपेई, जिला बजरंग दल संयोजक भोलेनाथ सोनी, आलोक कुमार त्रिपाठी, सुरेश कुमार तिवारी, जीत बहादुर सिंह उर्फ पुत्त्ती सिंह रमेश चंद्र वर्मा,शिव कुमार स्वामी सेवक सिंह, लोग मौजूद रहे हैं। मंच का संचालन जिला सह मंत्री एड. विवेक शुक्ला ने किया तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा अवधेश जी ने की।