अमेठी: समाजवादी पार्टी युवजन सभा संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

2022 में समाजवादी पार्टी की बनी तो विधानसभा में होगा चौमुखी विकास- शमशाद खान जायसी
अमेठी- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी की अध्यक्षता और आयोजक जिला सचिव जावेद अहमद की मौजूदगी में विधानसभा जगदीशपुर के ग्राम- सत्थिन में युवजन सभा संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न। युवजन सभा बैठक में जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार सपा की लहर चल रही है प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है तथा वर्तमान सरकार के जुमलेबाजी और झूठे वादों से छुटकारा चाहती है। वहीं युवजन सभा प्रवक्ता ने सरकार पर हमला बोलते हुए साठे चार साल में हुए भ्रष्टाचार अत्याचार से उपस्थित जनता को अवगत कराया तथा सपा प्रत्याशी का खुलकर सहयोग करने का अनुरोध किया। बैठक का संचालन कर रहे युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष फरहान अनवर खान ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सपा सरकार बनने जा रही है जिसमें सत्थिन की जनता से वोट और सहयोग का निवेदन किया। युवजन सभा के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने कहा कि सपा सरकार आते ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यो पर लगे विराम पर फिर से तेज़ी से कार्य प्रारंभ हो जायेगा जिससे हर वर्ग को लाभ होगा। प्रत्याशियों की सूची में विमलेश सरोज ने सरकार की खामियों को उजागर करते हुए सपा सरकार बनाने का अनुरोध किया। प्रत्याशियों की सूची में आवेदक हनुमान बक्स पासी ने जनता से सपा के साथ जुड़ने और खुलकर सहयोग करने का अनुरोध किया। इस मौके पर डा० फिरोज अहमद, वरिष्ठ सपा नेता जगदम्बा प्रसाद यादव, मुख्तार अहमद, सोनू यादव, असद अहमद, सूरज शुक्ला, कमल यादव, ब्रजेश यादव, राहुल रावत, जितेन्द्र गिरि, सोहराब खान, अवनीश त्रिपाठी, मो० असलम आदि युवजन सभा पदाधिकारी मौजूद रहे।