अमेठी: सपाइयों ने कोविड़ टीकाकरण में हो रही अव्यावस्थाओ में सुधार लाने की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से अपील की
1 min readअमेठी-
जगदीशपुर कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने
कोविड टीकाकरण में हो रही अव्यवस्थाओ को लेकर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव की अगुआई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर पहुंचे जहां सपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई ।सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर महेन्द्र त्रिपाठी से बात कर कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की । जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर के चिकित्सा अधीक्षक ने वैकसीनेशन व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया ।इस मौके पर सपा महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष रचना कोरी, जिला महासचिव डॉ0 अरशद खान एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष तुफैल खां, सपा नेत्री विमलेश सरोज,इजहार अहमद गुड्डू,रामहेत यादव,सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ब्राम्हण सभा जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला बब्लू, रवि पाल,इजरत,कमर,रामधीरज यादव,हितेश यादव आदि सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।