अमेठी: CMO साहब!! आखिर कब बंद होगा और कौन बचाऐगा झोला छाप डाक्टरो से लोगो की जान और उनका शोषण
1 min readमोहनगंज चौराहे स्थित अस्पताल के झोलाछाप ने फिर एक व्यक्ति के जीवन से खेला खेल,
बडी़ बिमारी बता कर आप्रेशन के नाम पर ऐठ़ते है मोटी रकम-केस बिगड़ने पर झाड़ लेते है पल्ला,
जनपद क्षेत्र के मुख्य-2 चौराहों पर मेडिकल स्टोरो की आड़ में और बिना रजिस्टेशन के नर्सिंग होमो में धन की लालज में झोलाछाप भोली-भाली जनता के जीवन से खेलते है मौत का खेल-
अमेंठी-पिछले पखवारे से झोला छाप डाक्टरो के बारे में प्रिन्ट और इलेक्टृर्निक मिडि़या ने खबरो में कस्बो और चौराहो के नाम प्रमुखता से छापे थे कि सीएमओ साहब भोली भाली जनता को लूटने और उनके जीवन से खिलवाड़ करने वाले डाक्टरों के खिलाफ कडी़ कार्यवाही कर लोगो की जानमाल की रक्षा करे।परन्तु ऐसा कुछ भी नही हुआ और परचून की दुकानो की तरह खोले बैठे झोलाछाप अपनी दुकाने सजाकर खुले आम लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।जो प्रदेश सरकार के आदेश और निर्देश के ठेंगा दिखा रहा है।
अगर स्वास्थ महकमा झोला छापो पर समय रहते कार्रयवाही करता तो मोहनगंज चौराहे रायबरेली रोड पर स्थित मैक्स हास्पिटल में अरशद खान के भाई की जान खतरे में न पड़ती और इन फर्जी डाक्टरो के शोषण के शिकार से बच सकता था। अब उसका इलाज रायबरेली के निर्मल हास्पिटल मे चल रहा है जहाँ पर पीडि़त मौत जिन्दगी से संघर्ष कर रहा है।फिलहाल जामो, मोहनगंज सेमरौता ,राजाफत्तेपुर ,जगदीशपुर शुकुलबाजार , इन्हौना हजारीगंज प्रमुख अडडा़ है और इन झोलाछाप डाक्टरो का गढ़ माना जाता है।इन पर स्वास्थ विभाग की नजर क्यो नही पड़ती/कार्यवाही क्यो नही होती ये सोचने का विषय जरूर है।सपा तिलोई अध्यक्ष छेदीलाल यादव ने कहा कि इन झोलाछापो पर स्वास्थ विभाग ने ठोस कार्यवाही न की तो विभाग के खिलाफ आंदोलन चलाया जाऐगा।जिससे जनता व उनके जीवन की रक्षा हो सके।