अमेठी: कच्ची दीवार गिरने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल
1 min readकच्ची दीवार गिरने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत, दो घायल।
पुलिस ने शव को पीएम को भेजा
बाजार शुकुल थानाक्षेत्र के किशनी गांव की घटना
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
बाजार शुकुल,अमेठी। घर के आंगन में माँ अपनी दो पुत्रियों के साथ चारपाई पर लेटी थी कि अचानक घर की कच्ची दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर एक 5 वर्षीय बच्ची की जहाँ मौत हो गयी वहीं माँ व 2 वर्षीय बच्ची चोटिल हो गयी।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची के शव को पीएम हेतु भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के किशनी गांव निवासी भगवाने रैदास की पत्नी अपनी 5 वर्षीय पुत्री किरन दो वर्षीय पुत्री कृष्ना के साथ बीते रविवार की रात्रि लगभग 9 बजे घर के आंगन में चारपाई पर लेटी हुई थी कि अचानक घर की कच्ची दीवार ऊपर गिर गई जिससे कच्ची दीवार के मलबे के नीचे तीनों दब गये जब तक परिजनों द्वारा मलबे को हटाया जाता तब तक कच्ची दीवार के मलबे के नीचे दबने से 5 वर्षीय किरन की मौत हो चुकी थी जबकि 2 वर्षीय बच्ची कृष्ना व सुमन पत्नी भगवाने चोटिल हुई हैं। सूचना पर सोमवार की सुबह पहुंची स्थानीय पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची किरन के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और अग्रिम व विधिक कार्यवायी में जुट गई है। 5 वर्षीय बच्ची की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद्र सिंह से जब बात करने का प्रयास किया गया तो बात नही हो सकी।