अमेठी: चोरी के रूपयो के साथ चोर चढा़ पुलिस के हत्थे- गिरफ्तार
1 min readSpread the love
चोरी के रूपयो के साथ चोर चढा़ पुलिस के हत्थे- गिरफ्तारअमेठी -थाना जगदीशपुर द्बारा अपराध और अपराधियों की धुआंधार धर-पकड़ अभियान में चोर लुटेरों की आई शामत,
थाना जगदीशपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों अभियान में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने अपने हमराही साथी के साथ सिधियांवा गांव के पास अभियुक्त आजाद पुत्र नकछेद निवासी गांधीनगर पालपुर थाना जगदीशपुर को गिरफ्तार किया ।जिसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 316/21 की धारा 379, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उसके पास से नगदी ₹ 700 बरामद कर थाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को भेजा जेल।