अमेठी: थाना शिवरतन गंज क्षेत्र में अब बदमाशों की खैर नहीं । इसी हफ्ते में दूसरी बार इनामिया बदमाश और पुलिस की हुई मुठभेड़ में दरोगा को लगी गोली बदमाश भी घायल
NCT अमेठी-थाना शिवरतन गंज क्षेत्र के इनामिया बदमाश इंसाद उर्फ इसात पुत्र गफूर निवासी दिलावलगढ को दरोगा उपेन्द्र सिंह ने हमराही सिपाहियो के साथ गन्दा नाला राजा फत्तेपुर के पास घेर लिया पुलिस से अपने की घिरा देख इंसाद ने गोली चला दी जिससे दरोगा गोली लगने से घायल हुए वही जवाव में पुलिस ने भी बदमाश पर गोली चलाई जिसमे बदमाश घायल हुआ और पुलिस ने उसे दबोच लिया ।जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।