अमेठी: जनता की बस एक पुकार अबकी बार समाजवादी पार्टी की सरकार- शमशाद खान जायसी
1 min readNCT अमेठी| समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के निर्देश पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड पदाधिकारियों ने निकाली साईकिल यात्रा। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव की अगुवाई तथा युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी और सपा फ्रंटल पदाधिकारियों ने विधानसभा अमेठी में निकाली साईकिल यात्रा। युवजन सभा जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी विधानसभा में समाजवादी पार्टी फ्रंटल के पदाधिकारियों द्वारा लगातार पार्टी को मज़बूत करने के लिए किये जा रहे प्रयास में विधानसभा अमेठी में एक 15 किलोमीटर की विशाल साईकिल यात्रा निकाली गई जिसमें यूथ ब्रिगेड, युवजन सभा, छात्रसभा, लोहिया वाहिनी पदाधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष फरहान अनवर खान ने कहा कि पूर्व में समाजवादी पार्टी सरकार में हुए विकास कार्यो और वर्तमान सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार अत्याचार को जन-जन तक पहुंचाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सहयोग करने के लिये यह साईकिल यात्रा निकाली गई साथ ही आगे भी जिले की सभी विधानसभा में पार्टी कार्यक्रम ज़ारी रहेंगे। इस मौके पर युवा नेता जय सिंह यादव, जिला महासचिव अरविंद यादव, सूबेदार यादव, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, दानिश राइन, विनोद यादव, पिन्टू यादव आदि काफ़ी संख्या में समाजवादी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।