🚨 नाबालिक बच्ची के साथ नाबालिक लडके द्वारा बलात्कार करनेघटनाघटन सामने आयी
🚨 तिलोई विधायक की दखल पर दर्ज हुआ मुकदमा।
अमेंठी- मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज की आठ वर्षीय बच्ची के साथ 17 वर्षीय नाबालिक लडके ने बलात्कार किया।बालिका को लेकर परिजन जब थाने में रिर्पोट लिखाने पहुचें तो पुलिस ने हीला हवाली की।उसके बाद घटना संज्ञान में आते ही विधायक मंयकेश्वर शरण सिंह व प्रमुख मुन्ना सिंह ने थाना पुलिस को आंडे़ हाथो लिया जिसके बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्मी को गिरफ्तार किया।