अमेठी: थाना जामों पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, 04 अदद लैपटाप, 01 अदद मोबाइल फोन व चोरी के 1200 रुपये नगद के साथ 01 अभियुक्त व 03 बाल अपचारी गिरफ्तार

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.09.2021 को थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव थाना जामों मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पवन लोधी पुत्र राम ओसान लोधी निवासी पुरे जालिम सिंह थाना जामो जनपद अमेठी व 03 नफर बाल अपचारी किशोर को दुर्गागंज के पास से समय करीब 10:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त पवन लोधी के कब्जे से चोरी का 01 अदद लैपटॉप, 01 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन व 400 रूपये नगद, तथा तीनो बाल अपचारी के कब्जे से कुल 03 अदद लैपटॉप, 800 रूपये नगद बरामद हुआ । चारो अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के कुल 04 अदद लैपटाप, 01 अदद मोबाइल फोन व 1200 रुपये नगद बरामद हुए । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त व तीनों बाल अपचारी ने बताया कि दिनांक 29/30.08.2021 की रात्रि में हम लोगों ने कस्बा जामो में आधार केन्द्र में नकब चोरी किया था । थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।