अमेठी: गायब टेक्नीशियन का नहीं लगा सुराग परिजनों ने थाने में दी तहरीर
1 min read
NCT अमेठी| मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले एक युवक व एक नाबालिक किशोर बीते हफ्ते से अलग अलग स्थान से लापता हुए पहले मामले में जगदीशपुर पुलिस ने गुम हुए युवक के भाई की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया पुलिस गायब हुए किशोर व युवक की तलाश कर रहे अशोक कुमार स्वर्गीय माता प्रसाद यादव निवासी जगदीशपुर थाना जनपद अमेठी ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त बुधवार दोपहर को नरेंद्र कुमार यादव उम्र 36 जो की सुल्तानपुर के गोमती हॉस्पिटल में डायलिसिस टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है। जो अपने भाई अशोक से कानपुर मिलने के लिए घर से बता कर निकला, दूसरे दिन लौट आने को कह कर गया परन्तु ना लौटने पर परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल बंद आ रहा था।2 दिन तक कोई पता नहीं लग पाने पर अशोक कुमार ने अपने भाई की तलाश के लिए जगदीशपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की ।वहीं दूसरी घटना में जनपद के थाना जामो के दूलापुर गांव के रहने वाले इश्तियाक हुसैन ने बताया कि मेरी जगदीशपुर बाजार में रायबरेली रोड पर स्थित सुल्तान क्लॉथ हाउस की दुकान है जहां से बीते 29 अगस्त को शाम से मेरा 14 वर्षीय पुत्र अफरीदी हुसैन बिना किसी को कुछ बताएं कही गुम हो गया है,इसके बारे में हर जगह तलाश की गई परंतु अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है पीड़ित पिता में थाने में गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।