अमेठी: नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन आर.आऱ.पी.जी. कालेज अमेठी में मिशन शक्ति-नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min readआज *“मिशन शक्ति”* अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन में *आरआर पीजी कालेज अमेठी* में जागरूकता कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्राओं को महिला शिक्षा, सुरक्षा, अधिकार व आत्मराक्षा पर विषेश जोर देकर जागरूक किया गया, साथ-साथ यह भी बताया गया कि छात्राओं/बालिकाओं को स्कूल आते-जाते समय या अपने गांव में कोई भी किसी प्रकार से परेशान करता है तो उसकी शिकायत आप अपने नजदीक के थाने पर स्थापित *“महिला हेल्प डेस्क”* पर तुरंत बिना डरे हुए अपनी गोपनीयता बनाये रखते हुए कर सकती हैं आपात स्थिति में आप पुलिस आपातकालीन सेवा 112 पर फोन कर सकती हैं । जनपद के प्रत्येक थानों पर “मिशन शक्ति” के तहत स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” पर तैनात महिला पुलिस कर्मियो को थाने पर आने वाली महिला फरियादियो की समस्याओ को अच्छी तरीके से सुनकर समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबन्ध में जानकारी दी गयी । जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती है । इसके साथ ही छात्राओं को 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया । कार्यक्रम के अंत में जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री अर्पित कपूर, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती कंचन सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।