October 3, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: सांसद अमेठी ने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान किया 13 योजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास

1 min read
Spread the love
  • सांसद महोदया ने आज 2326.78 लाख की लागत से 13 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास।
  • 50 शैय्या आयुष हॉस्पिटल, 03 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट तथा 01 मानव मल प्रबंधन प्लांट का फीता काटकर किया उद्घाटन।
  • केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं की संचालित….. सांसद।
  • कोरोना महामारी के दौरान जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन का किया आभार व्यक्त।

अमेंठी- केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान ट्रामा सेंट्रल जगदीशपुर तथा विकास खंड अमेठी अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 2326.78 लाख की लागत से 13 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

जिनमें विकासखंड जामों की बरौलिया ग्रामीण पेयजल परियोजना, विकासखंड गौरीगंज की धनापुर ग्रामीण पेयजल परियोजना, 9 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कंप्यूटर लैब, शौचालय, स्नानागार का लोकार्पण,181 बेबी फ्रेंडली शौचालयों का लोकार्पण, मंगरौली स्थित नवीन राजकीय हाई स्कूल, जगदीशपुर के पूरे सोहरत सिंह में किसान कल्याण केंद्र, संग्रामपुर के करनाईपुर में ग्रामीण पेयजल परियोजना, विकासखंड संग्रामपुर के ग्राम पंचायत जरौटा में मिनी पार्क, विकासखंड भेटुआ की ग्राम पंचायत भुसियांवा में खेल मैदान, बेनीपुर स्थित 50 बेड आयुष हॉस्पिटल, विकासखंड भादर में आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण तथा मानव मल प्रबंधन केंद्र आदि परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सांसद महोदया ने ग्राम पंचायत बेनीपुर स्थित 725 लाख की लागत से नवनिर्मित 50 बेड आयुष हॉस्पिटल तथा 80 लाख की लागत से नवनिर्मित मानव मल प्रबंधन केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही ट्रामा सेंटर में बोईंग संस्था द्वारा स्थापित कराए गए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, एसीसी सीमेंट वर्क्स टिकरिया में सीएसआर के अंतर्गत स्थापित कराए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज में सीएसआर के अंतर्गत में मेसर्स राजेश मसाला उद्योग द्वारा स्थापित कराए गए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

ट्रामा सेंटर जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद महोदया ने कोविड महामारी के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही कोविड महामारी में लगे डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान जनपद में एक भी ऑक्सीजन प्लांट ना होने पर भी जिला प्रशासन द्वारा जनपद में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी गई साथ ही कोविड पॉजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। आज जनपद में 7 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित हो गए हैं जिनमें से 6 संचालित हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं जिनका सीधा लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क राशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यमंत्री/विधायक जगदीशपुर श्री सुरेश पासी ने अपनी विधानसभा अन्तर्गत कराए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने सांसद महोदया सहित सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि सांसद महोदया के निर्देशन में शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का जनपद में बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कराया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना सुनील त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी अमेठी महात्मा सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, लाभार्थियों सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *