अमेठी: थाना कमरौली पुलिस द्वारा 10 ग्राम अवैध स्मैक व चोरी के 01 मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readजनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियो के धर पकड़ हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.09.2021 को थानाध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय थाना कमरौली मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र हित लाल नि0 बासुपुर थाना गौरीगंज जनपद अमठी को फौजी चौराहा के पास से समय करीब 12:40 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 10 ग्राम अवैध स्मैक व चोरी का 01 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ । पूछने पर फरार अभियुक्त का नाम धीरज कुमार मौर्या पुत्र स्व0 रुप कुमार मौर्या नि0 सरैया टी0वी0 टावर थाना गौरीगजं जनपद अमेठी बताया । मोबाइल के बारे में पूछने पर बताया कि हम दोनों लोग दिन में घूम फिर कर मोबाइल की दुकान की रेकी करते है और रात में चोरी कर लेतें है । बरामद मोबाइल मैनें दो महीने पहले रोड़ नम्बर 04 से एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी किया था, अन्य सामान धीरज के पास है । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।