अमेठी: कच्ची दीवाल गिरने की सूचना पर सीएचसी तिलोई पहुँचे डीएम एसपी,घायल का जाना हाल, परिजनों को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा।
1 min readअमेठी जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के टोडरपुर मजरे जमुरवा से है।जहां टोडरपुर में सोमवार की शाम लगभग 5 बजे बारिश के चलते कच्ची दीवाल गिर गई।वही दीवाल के पास खेल रहे पांच बच्चे दीवाल के नीचे दब गए।वहीं ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाकर सभी घायल बच्चों बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई पहुचाया।जहां डॉक्टरों ने वंश पुत्र श्यामलाल उम्र 8 वर्ष,दिव्यांशु पुत्री राजेश उम्र 6 वर्ष , सत्यम पुत्र शिवराज उम्र 10 को मृत घोषित कर दिया।वही आशीष पुत्र श्यामलाल उम्र 10 वर्ष ,शिवा पुत्र राम बाबू उम्र 10 वर्ष का इलाज चल रहा।जिसमें देर रात एक बालक जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही देर रात लगभग 8 बजे अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई पहुँचे और घायलों के सम्बंध में डॉक्टर से जानकारी ली।वही परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।